लू लगना ( SUN-STROKE ) और उसका होमियोपैथी से बचाव

लू लगना ( SUN-STROKE ) और उसका होमियोपैथी से बचाव
लू लगना ( SUN-STROKE ) और उसका होमियोपैथी से बचाव

लू लगना
*
SUN-STROKE
*
किसी व्यक्ति को अगर तेज धूप में घूमने से या दूसरी तरह की गर्मी लगने के कारण सिर में दर्द होता है और
चक्कर आता है,पेटके ऊपर के भाग में दर्द होना,जी मिचलाना या उल्टी होना, शरीर की त्वचा बिल्कुल रूखी सी हो जाना जैसे कि सर्दी के मौसम में होती है,कमजोरीलगना, आंखों से कम दिखाई देना, नाक से जोर की आवाज आने के साथ बेहोशी छा जाना, सांस बंद सी होना, बार-बार पेशाब का रुक जानाआदि लक्षण लू लगने के कारण होते हैं।

=================================================

1. ग्लोनायन- 
*
ग्लोनायन औषधि का दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर बहुत अच्छा असर होता है। अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो उसमें ये औषधि बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती है। रोगी का चेहरा पीला पड़ जाना, आंखें एक जगह जम जाना, जीभ बिल्कुल सफेद सी हो जाना, नाड़ी का बहुत तेज चलना, सांस का भारी सा हो जाना,उल्टी आना, बुखार का बहुत तेज हो जाना, बेहोशी सी छा जाना ग्लोनायन औषधि की 6 या 30 शक्ति लाभ करती है। अगर ज्यादा तेज धूप में चलते हुए रोगी को चक्कर आदि आ जाते हैं या बहुत ज्यादा थकावट आ जाती है तो उसे लैकेसिस औषधि भी दी जा सकती है। अगर लू लगने के कारण याददाश्त कमजोर पड़ जाती है तो ऐनाकाडियम औषधि देना लाभदायक रहता है।
==================================================
2. बेलाडोना-
*
रोगी को लू लगने के कारण सिर घूमने लगता है, बेहोशी छाने लगती है, चेहरा लाल हो जाता है, आंखें बिल्कुल खून की तरह लाल हो जाती हैं, बहुत तेजबुखार हो जाता है, सिर में दर्द के साथ तपकन सी होती है। इस तरह के लक्षणों मेंबेलाडोना औषधि की 30 शक्ति दी जा सकती है।
=================================================
3. जेल्सीमियम-
*
रोगी को लू लगने के कारण दूसरे लक्षणों के साथ अगर गहरी नींद (कोमा) जैसी अवस्था आ जाती है तो उसे जेलसीमियम औषधि देने से लाभ मिलता है।
==================================================
4. नैट्रम-कार्ब-
*
लू लगने के बाद उसके कारण होने वाले रोग के पुराने होने के लक्षणों में तथा ज्यादा तेज गर्मी के कारण पैदा होने वाले सिर के दर्द में नैट्रम-कार्ब औषधि लाभ करती है। अगर आंधी वगैरह से स्नायविक उत्तेजना पैदा हो जाए तो उसमें भी ये औषधि अच्छी रहती है। इसके अलावा अगर ज्यादा तेज धूप के कारण रोगी बहुत कमजोरी महसूस करता है और इसके साथ ही सिर में दर्द भी होता हो तो भी इस औषधि की 6 शक्ति लाभकारी रहती है।

Post a Comment

0 Comments